rahulgandhi #priyankagandhi #bharatjodoyatra
उत्तर प्रदेश में तीसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत शामली जिले के एलाम गांव से हुई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर आज पानीपत-खटीमा हाईवे और कांधला-कैराना मार्ग बंद हैं। भारत जोड़ो यात्रा पानीपत जिले में प्रवेश करने के बाद हाईवे को खोला जाएगा राहुल गांधी शामली पहुंचने पर अचानक जिड़ाना गांव के एक घर में रुके। परिवार से मुलाकात की। बताया गया कि गांव में जाहिद हसन के परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की और परिवार का हाल-चाल जाना।राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साहनजर आ रहा है।